वेडिंग सीजन सीखिए साड़ी के अलग-अलग स्टाइल, भीड़ में दिखेंगी कुछ अलग

Post by: Poonam Soni

स्टाइल: साड़ी (Saree) पहनने का हर लड़की को शौक होता है। जब भी ट्रेडिशनल (traditional) पहनावे की बात होती है तो सबसे पहले सभी के दिमाग में साड़ी ही आती है। साड़ी पारंपरिक तरीके से पहनने में सबसे बड़ी चुनौती होती है इसे पहनने के बाद ग्लैमरस दिखना। ऐसे में हम आपको बताएंगे साड़ी पहनने के कुछ अलग तरीके, जिनके जरिए आप साड़ी के साथ कुछ नया भी कर सकती हैं और लुक भी बेहद स्टाइलिश नजर आएगा। साथ ही आप भीड़ से अलग भी दिखेंगी…

तितली साड़ी 
यदि आप पतली और सुडौल शरीर की हैं तो तितली साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल आपके ऊपर खूब जंचेगा। आप किसी भी तरह की साड़ी पहनें, इस लुक में आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी। इस स्टाइल का चयन करने के लिए आप थोड़ी बहुत कढ़ाई वाली साड़ी चुनें।

मुमताज स्टाइल
मुमताज स्टाइल साड़ी 70 के दशक से चलन में है। इस स्टाइल का नाम ही अभिनेत्री मुमताज के नाम पर रखा गया है। साड़ी की ये स्टाइल एक बार फिर से चलन में है। इस पैटर्न को सबसे पहले मुमताज ने ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे’ गाने में पहना था। इसके बाद दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी मुमताज स्टाइल में साड़ी पहन चुकी हैं।

धोती स्टाइल
धोती स्टाइल साड़ी इन दिनों चलन में है। ये पहनने में आसान और आरामदायक होती है। धोती स्टाइल साड़ी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी पहन चुकी हैं। इस साड़ी को आप क्रॉप टॉप के साथ भी पहन सकती हैं। ये आपके स्टाइल स्टेटमेंट पर चार चांद लगा देगी।

लहंगा साड़ी
लहंगा स्टाइल में साड़ी पहनना वैसे तो काफी कॉमन है, लेकिन कई मौकों पर ये बहुत खूबसूरत लगती है। इसे शादी के किसी फंक्शन या किसी त्योहार के मौके पर भी पहन सकती हैं। इसके लिए आपको कंट्रास्ट में लहंगा, चोली और एक साड़ी की जरूरत होगी, जिससे आधी साड़ी का लुक बन सके।

ट्रेंडी ब्लाउज के साथ पहनें साड़ी
अपनी साड़ी को अलग लुक देने के लिए आप इसे ट्रेंडी ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। पारंपरिक कार्यक्रमों पर पहनने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!