इटारसी। मिट्टी के गणेश बनाना सीखें, कार्यशाला का आयोजन 22 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से नई गरीबी लाइन स्थित शिवालय परिसर में होगा।
इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी की अध्यक्ष श्रीमती सविता आर साहू ने बताया कि शिवालय नई गरीबी लाइन इटारसी में पर्यावरण की सुरक्षा के उद्देश्य से मिट्टी के गणेश बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। एक्सपर्ट मूर्तिकार 22 अगस्त 2025 शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे से निशुल्क मिट्टी की श्री गणेश की मूर्ति बनाने की कला सिखाएंगे।
इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने निवेदन किया कि आप अपने साथ रुई (कॉटन), एक बर्तन तथा एक पटा लेकर आएं, मिट्टी आपको स्थल पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। सविता आर साहू ने अधिक से अधिक महिलाओं, बच्चों से निवेदन किया कि अपने हाथ से निर्मित श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना करें।








