होशंगाबाद। पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल (Akhilesh Khandelwal) ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) को पत्र लिख कर मिल्क डेयरी सब स्टेशन से मालाखेड़ी फीडर प्रारंभ करने की मांग की है। विभाग द्वारा कतिपय कारणों से फीडर का कार्य पेंडिंग रखा है, जबकि फीडर निर्मित होने से 13000 विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली आने जाने और कटौती से राहत मिलेगी।
मालाखेड़ी, कालिका नगर, पटवारी कॉलोनी और ग्राम रायपुर के निवासियों को इस फीडर से सीधा लाभ होगा। नगर मंत्री मनीष परदेशी, किसान मोर्चा के रूपेश राजपूत, अनिल दुबे आदि ने मंत्री से इस कार्य को शीघ्र कराने का निवेदन किया।