नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास

Rohit Nage

नर्मदापुरम। करीब सोलह माह पुराने एक दुष्कर्म के मामले में विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट, नर्मदापुरम के न्यायालय ने आरोपी नवीन उर्फ परसराम भूसार 24 वर्ष, को धारा- 5(ड)/6 पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास एवं अर्थदंड 2000 रुपए से दंडित किया है।

जिला अभियोजन अधिकारी राजकुमार नेमा ने बताया कि घटना 7 नवंबर 2021 की रात के करीब 9 बजे की है। अभियोक्त्रिी मोहल्ले में जन्मदिन में गयी थी, फिर जन्मदिन मनाकर केक लेकर घर आयी, तभी अभियोक्त्रिी के घर के सामने ही रहने वाला अभियुक्त नवीन ने बोला बाई बुला रही है, तो अभियोक्त्रिी उनके घर तरफ जाने लगी तो अभियुक्त नवीन अभियोक्त्रिी का हाथ पकड़कर उनके घर के बगल में बने छपरे वाले कमरे में ले गया और गलत काम कर अभियोक्त्रिी को वहां छोड़कर भाग गया।

अभियोक्त्रिी ने सारी बात अपनी मम्मी को बतायी जिसकी रिपोर्ट थाना सिवनी मालवा में दर्ज करायी। थाना सिवनी मालवा ने उक्त मामले में विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरण में विचारण उपरांत विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट, नर्मदापुरम द्वारा अभियुक्त को उक्त घटना में दोषी पाकर दंडित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक लखन सिंह भवेदी, जिला-नर्मदापुरम द्वारा सशक्त पैरवी की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!