इटारसी। नर्मदापुरम में मौसम में बदलाव के आसार हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो नर्मदापुरम में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने एवं 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) संभाग में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की भी संभावना जतायी है। पिछले चौबीस घंटे के मौसम को देखें तो उत्तरी और पूर्वी मप्र में कुछ जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। नर्मदापुरम संभाग में सामान्य से कम तापमान रहा।