- प्रथम चरण में लगे 102 स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण कल
- खेड़ा से सीपीई तक 5 किमी में लगेंगी कुल 240 स्ट्रीट पोल
- खेड़ा से बिजली कार्यालय तक 102 पोल प्रथम चरण में लगे
इटारसी। शहर से गुजरने वाले भोपाल-बैतूल हाईवे पर सुविधा बढ़ाने के लिए नगर पालिका ने मुख्यमंत्री अधोसंचरना के तहत मिली 2 करोड़ की राशि से हाईवे पर सुविधाओं में इजाफा किया है। हाईवे पर खेडा से सीपीई तक कुल 240 स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जाने हैं। इस योजना के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो गया है, जिसका लोकार्पण मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा 13 मई शाम 7 बजे करेंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 102 स्ट्रीट लाइट पोल जिनमें एलईडी बल्व होंगे का लोकार्पण समारोह रखा गया है। यह समारोह वार्ड 09 खेड़ा में साईं कृष्णा रिसोर्ट के सामने होगा। प्रथम चरण में स्ट्रीट लाइट पोल खेड़ा से बिजली कंपनी कार्यालय पीपल मोहल्ला में लग गए हैं।

महानगरों की तरह दिखेगा शहर
शहर के इंट्रेस खेड़ा से एग्जिट सीपीई तक सड़क पर सेंटर और साइड में कुल 240 स्ट्रीट लाइट पोल लगाने की योजना है। इन पोल्स के लग जाने से शहर महानगरों की तरह आकर्षक दिखने लगेगा। अभी सड़क पर स्ट्रीट लाइट तो लगीं थी लेकिन वे बेतरतीब होने के कारण आकर्षक नहीं लगती थी।