प्रारंभिक परीक्षा दो शिफ्ट में होगी
इटारसी. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा परीक्षा-2019 के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 9 फरवरी है। मध्यप्रदेश जनसंपर्क के अनुसार, एमपी पीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के आवेदन का 9 फरवरी को अंतिम दिन है।
10 फरवरी को आवेदन की अंतिम तारीख
एमपी पीएससी (MPPSE) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के आवेदन का 9 फरवरी को अंतिम दिन है। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के आवेदन की अंतिम तारीख 10 फरवरी है। बुधवार रात 12 बजे तक की आवेदन लिंक बंद हो जाएगी।
11 अप्रैल को होगी परीक्षा
यह परीक्षा 11 अप्रैल को होगी। परीक्षा 235 पदों के लिए होगी। 2019 की मुख्य परीक्षा 21 से 26 मार्च तक होगी। पिछले साल 12 जनवरी को इसकी प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है, जिसका रिजल्ट भी कुछ समय पहले ही आया। कोरोना संकट के कारण रिजल्ट और फिर मुख्य परीक्षा में देरी हुई। 11 अप्रैल को 2020 की प्रारंभिक परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।
मार्च में हो सकती है परीक्षा
एमपी पीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 21 से 26 मार्च तक हो सकती है। पिछले साल 12 जनवरी को इसकी प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है, जिसका रिजल्ट पिछले माह ही आया था।