इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की अधिकारिक यात्रा ‘शक्तिÓ प्लेटिनम रिसॉर्ट में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मनीष शाह थे, विशेष अतिथि डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेकेट्ररी एमजेएफ लायन उर्वशी शाह, डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी एमजेएफ लायन शरद द्विवेदी, रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन डॉ अतुल सेठा, सीईओ एमजेसफ लायन डीएस दांगी, जोन चेयरपर्सन लायन सुनीता अग्रवाल जी, एलसीआईएफ के कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेश अग्रवाल रहे।
अध्यक्ष लायन श्रद्धा अग्रवाल ने सभा प्रारंभ करने की घोषणा की। ध्वज वंदना लायन राशि साहू ने की। विश्व शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। स्वागत उद्बोधन क्लब की चार्टर अध्यक्ष लायन प्रीति दुबे ने, अध्यक्षीय उद्बोधन लायन श्रद्धा अग्रवाल ने, सचिव प्रतिवेदन और वित्तीय प्रतिवेदन क्रमश: लायन शिल्पी सराठे और लायन रितु मोर ने, शुभकामना संदेश लायन उर्वशी शाह ने, मुख्य अतिथि का जीवन परिचय लायन डॉ अभिषेक सोनी ने दिया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में क्लब की पूरे साल की शानदार गतिविधियों के लिए और सभी डिस्ट्रिक्ट लक्ष्यों को पूरा करने, सभी इंटरनेशनल ड्यूस समय पर भेजने के लिए अभिनंदन किया। उन्होंने 1.5 के मिशन को पूरा करने का अनुरोध किया।
मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, साथ ही सभी अतिथियों को फूलों के गमले स्मृति चिन्ह के रूप में दिए। लायन डॉ रवीन्द्र गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इसके बाद लकी ड्रॉ निकाले गए और विनर्स को पुरस्कार दिए। संचालन लायन डॉ राकेश बत्रा और लायन डॉ लीना बत्रा ने किया। पर्यावरण की रक्षा के लिए पोलीथीन का उपयोग बंद करने और उसके स्थान पर कपड़े की थैलियों का उपयोग करने हेतु कपड़े के केरी बेग का विमोचन किया।
चार्टर नाइट सेलिब्रेशन केक काटकर किया गया. इसके बाद गीत संगीत और नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में लायन अभय दुबे, लायन वंदना ओझा, लायन कुन्दन गौर, लायन चंदा गौर, लायन विनीता बड़कुल, लायन अर्चना गुप्ता, लायन डॉ पूजा गुप्ता, लायन श्रुति साहू, लायन संजीव साहू, लायन संजय अग्रवाल, लायन संजय गुप्ता, लायन डॉ विजयंत बड़कुल, लायन सुनील सराठे, लायन अलपेश मोर आदि उपस्थित रहे।