इटारसी। लायंस क्लब इटारसी पंख (Lions Club Itarsi Pankh) द्वारा नि: शुल्क मधुमेह जांच शिविर (Diabetes Checkup Camp) गुरुद्वारा, गुरुनानक पुरा कंघी मोहल्ला, मालवीय गंज (Malviya Ganj) में लगाया गया। शिविर में 125 लोगों की जांच की गई, जिसमें शुगर अधिक पाई गई, उन्हें डॉक्टर (Doctor) से मिलने की समझाइश दी गई तथा डाइट प्लान के पर्चे दिए गए।
इस शिविर की अध्यक्षता डायबिटीज चेयरपर्सन लायन अनीता अग्रवाल (Anita Agarwal) ने की। लायन पिंकी जुनेजा ( Pinky Juneja) के नेतृत्व में शिविर को संपन्न किया गया। इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन लायन बलजीत कौर सोखी, कोषाध्यक्ष लायन कविता भावसार, लायन अमरजीत कौर सलूजा, लायन पूनम शर्मा, लायन संध्या नायक, लायन बीना तिवारी, लायन देव कुमारी, लायन कविता अठोत्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।