---Advertisement---
City Center
Vardhman school results
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
  yasr-loader

जिला स्तरीय कोरोना कंट्रोल टीम के अधिकारियों के नाम व मोबाइल नम्बर लिस्ट

By
On:
Follow Us

क्रमांक गतिविधियॉ/ सौपा गया दायित्व  – अधिकारियों के नाम एवं पद नाम मोबाईल नंबर

1 शासकीय जिला अस्पताल की उपचार व्यवस्थाए – डॉ दिनेश देहलवार, सिविल सर्जन, (नोडल अधिकारी) 9300497615
हास्पिटल मेंनेजमेंट सिस्टम, मरीजों के उपचार की दैनिक स्टेटस रिपोर्ट का संधारण/मॉनीटरिंग

1 डॉ रविन्द्र गंगराड़े, जिला चिकित्सालय, होशंगाबाद, 9827205882
2 आनंद शर्मा, बी.आर.सी. होशंगाबाद 9826977226
हास्पिटल का संधारण, पुताई, साफ-सफाई,शौचालय, पेय जल व्यवस्था
1 एस.के. पाटिल, कार्यपालन यंत्री पी.डब्ल्यू.डी होशंगाबाद 9993734121
2 माधुरी शर्मा, सी.एम.ओ. होशंगाबाद 8085180009
विद्युत व्यवस्था आपूर्ति सुचारू रखना, विद्युत सुरक्षा संबंधी समस्त उपाय
1 बी.बी.एस. परिहार, जी.एम., म.प्र.वि.वि.क.लि. होशंगाबाद 9406902659
2 चेतना चौहान, अ.वि.अ.ई.एंड एम., होशंगाबाद 9424065879
हेल्प डेस्क – मरीजों एवं उनके परिजनों हेतु समुचित आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चत कराना, परामर्ष, परिसर की स्वच्छता की मॉनीटरिंग

1. एस.एस. पटेल, डी.पी.सी. षिक्षा विभाग, होशंगाबाद 9425041462
2 सुधीर पाठक, सहा.संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्प., होशंगाबाद
9826057033

जिला कंट्रोल रुम को प्रतिदिन की जानकारी प्रेषित करना।
1 एस.एस. रैकवार, एस.डी.ओ. डब्ल्यू आर.डी. इटारसी 9806265682
2 साधना बिल्‍थरिया, प्राचार्य, उत्‍कृष्‍ठ विद्यालय, होशंगाबाद 9425041301
2 कोविड टेस्टिंग, पॉजीटिव प्रकरणों की सघन मॉंनीटरिंग – मनोज सरियाम, मु.कार्य.अधि.जि.पंचा., (नोडल अधिकारी) 9981185612
सेम्पलिंग की कार्ययोजना, आनलाईन एन्ट्री, सेंपल पैकिंग, परिवहन, डॉक्यूमेंटेशन, टेस्ट रिजल्ट्स समय पर प्राप्त होना, टेस्टिंग किट्स की उपलब्धता आदि 1 डॉ. राजेन्द्र सिंह चौहान, होशंगाबाद 9425375273
2 डॉ. अरुण श्रीवास्तव, होशंगाबाद 9993708881
3 बी.पी. गौड़, सहायक संचालक म.बाल.वि. होशंगाबाद 9425072147
फीवर क्लीनिक, एम.एम.यू., आर.आर.टी. टीमों का गठन एवं मानीटरिंग 1 डॉ. दीपक डेहरिया, होशंगाबाद 9425674559
2 प्रवीण निमजे, जी.एम. आर.डी.सी., होशंगाबाद 9425012566
पॉजीटिव रिजल्ट्स/प्रकरणों के उपरान्त होम आइसोलेशन, उपचार किट फेसिलिटी हेतु रिफरल सहित प्रोटोकाल अनुसार समस्त आवष्यक कार्यवाही 1. ललित डेहरिया, जि. कार्य. अधि. म.बा.वि. होशंगाबाद
9425175811
2 जूही अग्रवाल, प्राचार्य, शास. कन्या उ.मा.शाला, होशंगाबाद 9926324640
3 एक्टिव केस एवं होम आईसोलेशन मरीजों की उपचार एवं मॉनीटरिंग – मनोज सरियाम, मु.कार्य.अधि.जि.पंचा., (नोडल अधिकारी) 9981185612
होम आईसोलेशन, एक्टिव प्रकरणो की वीडियो कॉलिंग/भौतिक सत्यापन एवं मॉनीटरिंग 1 शैलेन्द्र शुक्ला, जिला कम्यूनिटी मोबलाईजर, होशंगाबाद 8319076979
2 कविता साल्वे, डी.ई.आइ.सी. मैनेजर, होशंगाबाद 9755363524
होम आईसोलेटेड प्रकरणों में चिकित्सीय परामर्ष के आधार पर फेसिलिटी हेतु रिफरल, उपचार किट व्यवस्था सुनिष्चित कराना। 1 बी.पी. गौड, सहा. संचालक, म.बा.वि., होशंगाबाद 9425072147
2 संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला होशंगाबाद
3 संबंधित मुख्य कार्य. अधिकारी, जनपद पंचायत, जिला होशंगाबाद
4 संबंधित सी.डी.पी.ओ. महिला बाल विकास, जिला होशंगाबाद
4 कोविड उपचार, चिकित्सा सुविधाओं की आपात कालीन व्यवस्थाऐ सुनिष्चित करवाना – श्री जी.पी. माली, अपर कलेक्टर, जिला होशंगाबाद , (नोडल अधिकारी) 9425009864
दवाई की उपलब्धता एवं आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करना। 1 डॉ. ए.डी. मोरे, जिला चिकित्सालय, होशंगाबाद 9329423046
2 ज्योति बंसल, फूड एंड ड्रग्स इंस्पेक्टर, होशंगाबाद 9893921204
अस्पताल हेतु ऑक्सीजन की उपलब्धता, दैनिक उपयोग की आपूर्ति समीक्षा एवं ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करना। 1 डॉ. जे0पी0एन0 चतुर्वेदी, होशंगाबाद 9425189058
2  अभिषेक तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी, होशंगाबाद 9926083357
3 के.के. रघुवंषी, महा प्रबंधक डी.आई.सी. होशंगाबाद 9425040042
4  सुमित रघुवंषी, जिला चिकित्सालय, होशंगाबाद 9826981774
प्राईवेट हास्पिटल/नर्सिंग होम में बेड/वेंटीलेटर की उपलब्धता, बेड आक्युपेंसी की पोर्टल पर इंट्री प्राईवेट हास्पिटल/नर्सिंग होम में दर निर्धारण, प्रकाषन, मरीजों की भर्ती, डिस्चार्ज की नियमित मॉनीटरिंग, आपात कालीन व्यवस्था, एम्बुलेंस वयवस्था। 1 डॉ. पियूष दुबे, जिला चिकित्सालय, होशंगाबाद 8989544386
2 प्रमिला बाईकर, उपसंचालक सामा. न्याय, होशंगाबाद 9425688379
3 कुसुर, फूड एंड ड्रग्स इंस्पेक्टर, जिला होशंगाबाद 9926385847
4 आर0के0तिवारी सहा.नाप तोल नियंत्रक, होशंगाबाद 9425068405
5 आर.आर. चंद्राकर प्राचार्य पॉली. कॉलेज, होशंगाबाद 9827896042
6 आषीष भार्गव, सहा. ग्रेड 03, होशंगाबाद 9340020947
7 हर्षित एन. तिवारी, उपयंत्री, जनपद पंचायत होशंगाबाद
7773034803
मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण, कालाबाजारी, होर्डिंग आदि के विरूद्ध संगत प्रावधानों/नियमों के अंतर्गत आवष्यक कार्यवाही 1 श्री वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक 9424984942
2 ज्योति बंसल, फूड एंड ड्रग्स इंस्पेक्टर, होशंगाबाद 9893921204
3 कुसुर, फूड एंड ड्रग्स इंस्पेक्टर, जिला होशंगाबाद 9926385847
5 कोविड केयर सेंटर का संचालन – श्री मनोज सरियाम, मु.कार्य. अधि. जिला पंचायत, होशंगाबाद (नोडल अधिकारी) 9981185612

तहसीलवार कोविड केयर सेंटर्स की स्थापना/सुचारु संचालन एवं पर्यवेक्षण की दैनिक रिपोर्टिंग।

1 श्री एम.के. कोरी, जी.एम. पी.एम.जी.वाए, होशंगाबाद 9406710365
2 डॉ रीतेष ढांडिया वाणिज्यिक कर अधिकारी, होशंगाबाद 8510023966
3 श्री एस.पी.सिंह वाणिज्यिक कर अधिकारी, इटारसी 95843185424
4 श्री अरुण पाराषर, प्रबंधक हथकरघा, होशंगाबाद 9827624023
कोविड केयर सेंटर में अधोसंरचना, मरम्मत, पुताई, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था 1 श्रीमति चंद्रकांता सिंह सहायक आयुक्त आदि. विकास, होशंगाबाद 9425832691
2 श्री रविसिंह बघेल, जिला षिक्षा अधिकारी, होशंगाबाद 9425627241
3 श्री पी.के. जैन, एस.डी.ओ. पी.डब्ल्यू.डी. होशंगाबाद 9826744009
4 संबंधित एस.डी.एम./तहसीलदार द्वारा नामित नोडल अधि
5 संबंधित ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, जिला होशंगाबाद
6 संबंधित सी.एम.ओ./सी.ई.ओ. जनपद पंचायत
7 संबंधित जे.ई.म.प्र.वि.वि. कंपनी, जिला होशंगाबाद
भोजन, दवाई, आयुष चिकित्सा/ परामर्ष की व्यवस्था 1 श्री शैलेन्द्र आर्य, आयुष अधिकारी होशंगाबाद 9406551806
2 संबंधित बी.आर.सी., जिला होशंगाबाद
3 संबंधित जे.एस.ओ.,जिला होशंगाबाद
4 संबंधित सी.डी.पी.ओ., जिला होशंगाबाद
कोविड केयर सेंटर हेतु निर्धारित समस्त अन्य आवष्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करना। 1 सुश्री कंचन कुम्हारे, टास्क मेनेजर एम.डी.एम., होशंगाबाद 7987975358
2 श्री आशीष शर्मा, जिला सम., एन.आर.एल.एम.जि. पंचा., होशंगाबाद 9406809801
6 कोविड कंट्रोल एवं कमाण्ड सेंटर (टोल फ्री नं. 1075) -श्री मनोज सरियाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, होशंगाबाद (नोडल अधि.) 9981185612
होम आईसोलेषन, एक्टिव केसेस की मॉनीटरिंग (वीडियों कॉलिंग, भौतिक सत्यापन, परामर्ष, रिफरल आदि) 1 श्री शैलेन्द्र शुक्ला, जिला कम्यूनिटी मोबलाईजर 8319076979
2 श्रीमती कविता साल्वे, डी.ई.आइ.सी. मेनेजर 9755363524
3 श्री नवनीत गौर, कनिष्ठ निरीक्षक, रेषम विभाग, होशंगाबाद 9826867660
एक्टिव केसेस फेसिलिटी (षासकीय अस्पताल, प्राईवेट हास्पिटल, कोविड केयर सेंटर भर्ती मरीजों के उपचार की मॉनीटरिंग) 1 श्री एस.एस. पटेल, डी.पी.सी., होशंगाबाद 9425041462
2 डॉ. रविंद्र गंगराडे़, जिला चिकित्सालय होशंगाबाद 9827205882
3 डॉ. नीतेष वैष, आर.एम.ओ., जिला अस्पताल, होशंगाबाद 9303569149
4 श्री रतनकुमार शाह, प्रबंधक हस्तषिल्प, होशंगाबाद 9977311129
दवाई/बेड/ऐम्बुलेंस/ऑक्सीजन/ आपात व्यवस्था संबंधी प्राप्त कॉल/ षिकायतों का निराकरण 24*7 कॉल सेंटर संचालन 1 श्री ओ.एन. चौबे, प्राचार्य नर्मदा महाविद्यालय, होशंगाबाद 9425124065
2 श्री कैलाश सोनी, जी.एम. पी.एम.एस.वाए., होशंगाबाद 9425366435
3 श्री योगेश देवासकर, एस.डी.ओ. बी.एस.एन.एल, होशंगाबाद 9425001058
7 जिला कंट्रोल रुम – श्रीमती मोहिनी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर, (नोडल अधिकारी), मोबाईल नंबर 9617032702
डाटा डाक्यूमेंटेषन, रिर्पोटिंग, वरिष्ट कार्यालय/ अधिकारियों को रिपोर्ट/ जानकारी प्रेषित करना।
जिला काईसिस मेनेजमेंट की बैठक एवं कार्यवाही विवरण।
जनप्रतिनिधियों, जनसंपर्क एवं मीडिया से समन्वय एवं समस्याओं का निराकरण 24*7 कार्य करेगी। 1 श्री विजय श्रीवास्तव, अति. मु.कार्य. अधि. जिला पंचा. होषं. 8718985155
2 श्री कुबेरसिंह मिर्धा, कार्यपालन यंत्री ग्रा. य. सेवा, होषंगाबाद 9685308141
3 श्री शरद कुमार श्रीवास्तव, सहा.संचालक रेषम, होषंगाबाद 8839341527
4 श्री रोमित उईके जिला जनसंपर्क अधिकारी होषंगाबाद 8989590033
5 श्री संदीप चौरसिया डी.ई.जी.एम. ई-गर्वनेंस होषंगाबाद 7415421909
6 श्री आनन्द झेरवार प्रबंधक लोक सेवा प्रबधंन, होशंगाबाद 9926405247
7 श्री शैलेष उईके, जिला परियोजना अधि. जिला पंचा. होशं. 9424978272
8 श्री अंकित साहू, डाटा इंट्री ऑपरेटर, जिला पंचा, होषं. 9300943384
8 आवष्यक वस्तुऐं एवं जीवन उपयोगी सेवाओं की आपूर्ति सुनिष्चित करना एवं काला बाजारी इत्यादि के विरुद्ध संगत प्रावधानों के अंतर्गत आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करना।
1 सर्व संबंधित एस.डी.एम, जिला होषंगाबाद (नोडल अधिकारी)
2 श्री अभिषेक तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी होशंगाबाद 9926053357
3 श्री मनोज तेंगुरिया, आर.टी.ओ. होशंगाबाद 9425135903
4 श्री कुसुर, फूड एंड ड्रग्स इंस्पेक्टर, जिला होशंगाबाद 9926385847
5 डॉ रीतेष ढांडिया वाणिज्यिक कर अधिकारी, होशंगाबाद 8510023966
6 श्री एस.पी.सिंह वाणिज्यिक कर अधिकारी, इटारसी 9584318542
9 जिला कार्यालय की राहत शाखा से तहसीलदारों को आवंटित राषि, व्यय, उपयोगिता प्रमाण पत्र की दैनिक मॉनीटर्रिंग सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी अधि. राहत शाखा, (नोडल अधिकारी) 9926732586
1 श्रीमती सविता पटेल, अधीक्षक, भू अभिलेख, होशंगाबाद 7587975431
2 श्री सांगूले, सहा. श्रम अधिकारी, होषंगाबाद 9826767006
3 श्री अभिषेक तिवारी, पी.ओ. मनरेगा, जिला होशंगाबाद 9424470365

जिला कंट्रोल रुम (कलेक्ट्रेट कार्यालय) अंतर्गत निम्नानुसार शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाती हैः-
शिफ्ट शिफ्ट दल का नाम व पद नाम मोबाईल नंबर
शिफ्ट – 1
6 am – 12 pm

1 श्री प्रदीप पटवा, व्याख्याता, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, होशंगाबाद 9424412399
2 श्री विनोद दुबे, व्याख्याता, कन्या मा.वि. होषंगाबाद 9425367383
3 श्री लोकेश शर्मा, सहा. ग्रे.3, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, होशंगाबाद 9752562494
शिफ्ट – 2
12 pm – 6 pm

1 श्री जे.पी. चौहान, शिक्षक, आई.टी.आई. होशंगाबाद 7987444570
2 श्री सुरेष कुमार बउसियां, शिक्षक मा.शाला, रसूलिया होशंगाबाद 9755506630
3 श्री अंकित साहू, आपरेटर, जिला पंचायत, होशंगाबाद 9300943384
शिफ्ट – 3
6 pm – 12 am

1 श्री गौरीशंकर राजपूत, शिक्षक एस.पी.एम. स्कूल होशंगाबाद 8319919560
2 श्री मधुसुदन शर्मा, शिक्षक मा.क.वि. होशंगाबाद 9424470095
3 श्री राकेश काबरे, आपरेटर, जिला पंचायत, होशंगाबाद 8319131457
शिफ्ट – 4
12 am – 6 am

1 श्री जी.के. सैनी, शिक्षक, मा. शा. ग्वालटोली होशंगाबाद 9165611030
2 श्री अखिलेश कुमार पाठक, शिक्षक क. मा. वि. होशंगाबाद 9827234465
3 श्री प्रियेश जोशी, सहायक ग्रेड 03, जिला निर्वाचन कार्यालय, होशंगाबाद 8878680998
नोट:- उपरोक्त दल प्रत्येक 03 दिवस में शिफ्ट 02 – शिफ्ट 04 से परिवर्तित होगी एवं शिफ्ट 01 – शिफ्ट 03 से परिवर्तित होगी।

 

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.