होशंगाबाद। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Dr Gurkaran Singh) के साथ पिपरिया ब्लाक (Pipariya Block) के अंतर्गत आने वाले विस्थापित गांव नया मोगरा में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई और चटाई पर बैठकर ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।इस जनजातीय बाहुल्य ग्राम के लोगों की सड़क, राशन, पेयजल, स्कूल, शिक्षा, तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई। गांव के लोगों ने कलेक्टर से मांग की है कि मोगरा से बोरदी होते हुए राईखेड़ी जाने वाली सड़क बनाई जाए जिससे कि गांव के लोगों का आवागमन सुगम हो सके। यहां पर एक रपटा बनाने की मांग भी ग्रामीणों ने रखी। इस दौरान गांव की आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वसहायता समूह, संबंधी जानकारी भी कलेक्टर ने ग्रामीणों से ली। कलेक्टर को अपने बीच में मौजूद होकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह था
कुछ ही देर में सहज होकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से खुलकर चर्चाएं की तथा जो भी समस्याएं आ रही हैं उनके निराकरण की मांग की। जमीन के ऊपर चटाई पर बैठने वाले कलेक्टर की सहजता से ग्रामीण जन काफी प्रभावित हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों से समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम पिपरिया नितिन टाले (Nitin Tale), तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम (Tehsildar Pushpendra Nigam), तहसीलदार पिपरिया राजेश बोरासी ( Rajesh Borasi)सहित गांव के सरपंच तथा जनपद पंचायत के अधिकारी भी मौजूद रहे।