इटारसी। रेलवे स्टेशन के सामने महाशिवरात्रि पर्व पर नवरत्न भजन संध्या ग्रुप के गाये भजनों पर श्रोता भक्तिरस मेें डूबे रहे और अनेक श्रोता भजनों पर खूब थिरके। भजन संध्या में भजन गायिका रोशनी और प्रियंका प्रिया ने सुपरहिट भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
इटारसी ऑटो संघ द्वारा आयोजित भजन संध्या को संगीतकार जीतेन्द्र राजवंशी व उनकी टीम ने संगीत से सजाया।
गीतकार/संगीतकार जीतेन्द्र राजवंशी ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है व तेरी रहमतों का दरिया सरेआम चल रहा है गाकर खूब तालियां बटोरी। वादक एवं गायक सीताराम ने भी अनेक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। पेड प्लेयर दीपक बिछेले ने एंकरिंग से समा बांधा।
कार्यक्रम में अनिल भाऊ ने हनुमानजी, शंकरजी व साईं बाबा की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की।
इटारसी ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष विक्रम डागोरिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भजनसंध्या के कार्यक्रम में महाप्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम में भाजपा नेता कल्पेश अग्रवाल, पार्षद राकेश जाधव, बेअंत सिंघ बंजारा, पार्षद सीमा भदौरिया सहित अनेक अतिथि उपस्थित हुए। भोपाल की गायिका प्रियंका ने लगातार दर्जनों भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।