पत्र संपादक के नाम: एल के जी कॉलोनी में भी हो अनाउंसमेंट

Post by: Poonam Soni

एल के जी कॉलोनी में भी होअनाउंसमेंट

महोदय,

इटारसी शहर के कोने-कोने में दुखद समाचार तत्काल पहुंच जाते हैं, लेकिन अफसोस कि एल. के. जी कॉलोनी के नाम से नगर की सुपरिचित कॉलोनी में किसी की भी मृत्यु का समाचार नहीं पहुंच पाता। वजह स्पष्ट है। इस कॉलोनी में किसी भी तरह की उद् घोषणा नहीं होती है। शायद प्रतिबंधित है। एक तरह से ये सराहनीय पहल है क्योंकि एल के जी कॉलोनी अब तक ध्वनि प्रदूषण से बची हुई है। बावजूद इसके इस कॉलोनी में दुखद समाचार की सूचना के प्रसारण की कोई बंदिश नहीं होना चाहिए। एल के जी कॉलोनी का फैलाव भी फिलहाल इतना ही है कि यदि कॉलोनी में स्थित पार्क के पास तक ही इस तरह के प्रसारण की छूट मिल जाती है तो किसी की भी मृत्यु का समाचार आसानी से एल के जी कॉलोनी के हितग्राहियों तक पहुंच जायेगा। आशा है कॉलोनी के प्रबंधक अन्यथा न लेते हुये जन भावनाओं का आदर करेंगे। आभारी रहूंगा।

विनोद कुशवाहा
द ग्रेंड एवेन्यू
इटारसी

Leave a Comment

error: Content is protected !!