स्थानीय निकाय जिम्मेदारी से कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही पूर्ण करें

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi
  • समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिये सभी को निर्देश

नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि जिम्मेदारी से कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करें। कोई भी पात्र हितग्राही इस लाभ से वंचित न रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि जिम्मेदारी पूर्वक कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करें। कोई भी पात्र हितग्राही इस लाभ से वंचित न रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर सुश्री मीना ने सीएम हेल्पलाइन की नवीन शिकायतों की विस्तार से समीक्षा कर निर्देशित किया है कि नजरंदाज शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो यह समस्त विभाग सुनिश्चित करें। डाइट से संबंधित शिकायतों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम को निर्देशित किया है कि नियमानुसार कार्यवाही कर ऐसी शिकायतों को निराकृत कर बंद किया जाए। लंबित शिकायतों के संबंध में कलेक्टर द्वारा राजस्व विभाग को निर्देशित किया है कि आरआई, पटवारी की ड्यूटी लगाकर पट्टा, धारण अधिकार आदि के मामलों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराया जाए। इसी के साथ राजस्व महा अभियान अंतर्गत नक्शा तरमीम, ई-केवाईसी, बी-1 वाचन आदि के समस्त लंबित प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की नियमित रिपोर्ट अपडेट कर अवगत कराने के निर्देश समस्त तहसीलदारों को दिए। गत दिन हुई ओलावृष्टि के कारण फसल नुकसान के प्रकरण बनाकर प्रभावितों को राहत राशि दिलाने का कार्य भी सुनिश्चित किया जाए एवं समस्त तहसीलदार यह भी सुनिश्चित करें कि व्यक्तिगत रूप से कुछ इलाकों की सैंपलिंग करें जिस से वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके।

उन्होंने समग्र आईडी के संशोधन, आधार लिंकिंग आदि से संबंधित आ रही शिकायतों के निराकरण के लिए समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को भी निर्देशित किया है की ऐसी शिकायतों के निराकरण की दिशा में विशेष रूप से कार्य करें। उन्होंने समस्त विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों के निराकरण के लिए व्यक्तिगत रूप से फील्ड पर जाकर इस और ध्यान दें। साथ ही शिकायतकर्ताओं को समक्ष बुलाकर उनकी शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराएं। कलेक्टर द्वारा लंबित टीएल शिकायतों की भी विस्तार से समीक्षा की। निराकृत प्रकरणों को तत्काल बंद किया। लंबित प्रकरणों के संबंध में समस्त विभागों को निर्देशित किया है कि तय समय सीमा के भीतर समस्त प्रकरण का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें। सहकारिता विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि 1 वर्ष से अधिक लंबित टी एल प्रकरणों को अगली बैठक तक निराकृत करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर द्वारा समस्त एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन के सत्यापन का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि गलत पंजीयन, गलत गिरदावरी आदि जैसी स्थिति न उत्पन्न हो। उज्ज्वला योजना में प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति करने पर खाद्य विभाग की प्रशंसा भी की। कलेक्टर ने जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की एवं समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह के भीतर लंबित प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोहन सिंह रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!