इटारसी। अब रविवार(Sunday) को लॉकडाउन(Lockdown) नहीं रहेगा। गृहविभाग की ओर से इस आशय के निर्देश जारी हो गये हैंं।
विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजोरा(Dr. Rajesh Rajora) के हस्ताक्षर से जारी निर्देश में कहा है कि 6 अगस्त से प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन के संबंध में आदेश जारी किये थे। उस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। अत: अब रविवार का लॉकडाउन भी समाप्त हो गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
Unlock 4.0: अब रविवार को भी नहीं रहेगा लॉकडाउन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com