रीतेश राठौर, केसला/इटारसी। लोकायुक्त भोपाल की टीम ने आज दोपहर केसला ब्लॉक मुख्यालय में बीआरसी केसला को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बीआरसी कृष्णकांत शर्मा ने प्राथमिक शिक्षक देवेन्द्र पटेल से मध्याह्न भोजन की उपस्थिति और उपयोगिता प्रमाण पत्र के नाम पर तीन हजार रुपए की मांग की थी। प्राथमिक शिक्षक श्री पटेल ने भोपाल लोकायुक्त को इसकी शिकायत की थी, आज भोपाल से आई टीम ने बीआरसी को रंगे हाथों पकड़ा है।
उपयोगिता प्रमाण पत्र और मध्याह्न भोजन के नाम पर मांगें थे रुपए
भोपाल से आयी लोकायुक्त की टीम का नेतृत्व कर रहीं इंस्पेक्टर रजनी तिवारी ने बताया कि देवेन्द्र पटेल ने एसपी लोकायुक्त को इसकी शिकायत की थी। उनके निर्देश पर उनकी टीम यहां आयी और आज बीआरसी केके शर्मा को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उन्होंने बताया कि बीआरसी ने और किन किन से यह मांग की है, यह विवेचना भी की जाएगी। दबाव बना रहे थे बीआरसी प्राथमिक शिक्षक देवेन्द्र पटेल ने बताया कि वे सोमूखेड़ा प्राथमिक शिक्षा केन्द्र में प्राथमिक शिक्षक हैं और उनके क्षेत्र में पांच स्कूल बोरखेड़ा, सिलवानी, सोमूखेड़ा और दो अन्य हैं।
केसला ब्लॉक के सभी स्कूलों से तीन-तीन हजार की थी मांग
बीआरसी शर्मा सभी पांचों स्कूल की राशि वसूलकर 15 हजार रुपए देने का दबाव उन पर बना रहे थे। कंटेंजेंसी फंड और मध्याह्न भोजन में 85 प्रतिशत उपस्थित दर्ज करने का लालच देकर पैसे की मांग की जा रही थी। करीब दो से तीन माह से लगाता दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की थी। आज टीम ने आकर उनको पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।