मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में, घास पर जमी शबनम की बूंदें

Post by: Rohit Nage

Lowest temperature in Madhya Pradesh in Pachmarhi, dewdrops frozen on the grass.

इटारसी। मौसम में गलन की स्थिति है। भोपाल जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से कर दिया है, जबकि नर्मदापुरम में अभी ऐसे आदेश होने की जानकारी नहीं है। पिछले चौबीस घंटों में मध्यप्रदेश में सबसे कम न्यूनतम और सबसे कम अधिकतम तापमान पचमढ़ी का रहा है।

पचमढ़ी में तीव्र शीतलहर का प्रभाव रहा नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से काफी कम रहा है। प्रदेश के पांच सबसे कम शहरों में पचमढ़ी टॉप पर रहा जिसका तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पांच सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहरों में भी पचमढ़ी 20.8 डिग्री सेल्सियस टॉप पर रहा।

मौसम की परिस्थितियां

पश्चिमोत्तर भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 278 किमी प्रतिघंटे की गति से सब-ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं के मध्य एक ट्रफ के रूप में मध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई 70 डिग्री देशांतर व 33 डिग्री उत्तरी अक्षांस के उत्तर में अवस्थित है। पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर श्रीलंका तट से दूर सुस्पष्ट निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है।

चेतावनी

अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर, शीतल दिन की चेतावनी (यलो अलर्ट) मौसम विभाग ने जारी किया है। इनमें नर्मदापुरम संभाग के नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा जिले भी शामिल हैं।

error: Content is protected !!