होशंगाबाद। स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की लिखित परीक्षाएं कोरोना के कारण आयोजित नहीं हो पा रही है। इसलिये छात्रहित को ध्यान में रखते हुये बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल में उनके लिखित असाइनमेंट (सी.सी.ई) महाविद्यालय में जमा करने के निर्देश दिये हैं। महाविद्यालय से ऑनलाईन अंक 26 फरवरी तक विश्वविद्यालय को प्रेषित किये जाने हैं। अतः संबंधित छात्र/छात्राएं 25-फरवरी तक महाविद्यालय के संबंधित विभागों में अपने सी.सी.ई अनिवार्य रूप से जमा करें।