वैशाख पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को किया मां नर्मदा भोग का वितरण

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। एक पहल संस्था (An initiative organization) ने वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) पर नर्मदा भोग वितरण किया। संस्था के अध्यक्ष सत्या चौहान (Satya Chauhan) ने बताया कि संस्था द्वारा मां नर्मदा भोग (Narmada Bhog) में खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।

संस्था विगत पांच वर्षों से बाहर से आए हजारों श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक पूर्णिमा (Purnima) एवं अमावस्या (Amavasya) को नर्मदा भोग का वितरण करती रही है। राम जानकी मंदिर ( Ram Janaki Temple) के संचालक पं. लवलेश शर्मा ने बताया वैशाख पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजन का भी विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन भगवान बुद्ध को पीपल के वृक्ष के नीचे ही ज्ञान प्राप्त हुआ था, इसलिए पीपल के वृक्ष की पूजन करना शुभ फलदाई बताया गया है।

नर्मदा भोग वितरण में संस्था के अध्यक्ष सत्या चौहान, पंडित लवलेश शर्मा, रितेश शर्मा, श्रीमती अर्चना गुप्ता, समाजसेवी नर्मदा प्रसाद साहू, विवेक चौकसे, योगेश राठौड़ आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!