इटारसी। मददगार आर्मी (Helpful Army) 29 मई को सैयदना गौरी शाह (Gauri Shah) की दरगाह पर उर्स के अवसर पर लंगर और ठंडे पानी का बंदोवस्त करेगी।
रेलवे तवा पुल (Railway Tawa Bridge) के बाजू में 29 मई 2023 को दोपहर 12 बजे से लंगर शुरू कर दिया जाएगा। मददगार आर्मी के अध्यक्ष आरिफ खान (Arif Khan) ने लोगों से गुजारिश की है कि उर्स मुबारक में जो लोग लंगर में हिस्सा लेना खिदमत करना चाहते हैं, वह मददगार आर्मी के सदस्यों से संपर्क करें।