बनखेड़ी। ब्लॉक के ग्राम पुरैना रंधीर मे पंडित मुकेश बसेडिया ने सर्वप्रथम माँ विजयासन व कन्या पूजन कर पंडित भागबत प्रसाद भार्गव के आशीर्वाद के साथ वृद्धजनो को मच्छरदानी व रुमाल प्रदान किया। तथा घर- घर जाकर मास्क, सेनाटाइजर वितरण कर, कोरोना वैक्सीन की अफवाहो को दूर कर वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया उपरोक्त कार्य मे संकल्प हाईस्कूल के प्राचार्य व पत्रकार पं. दिनेश बसेडिया, प्रिन्स बसेडिया, हलकन कुशवाहा, का सराहनीय योगदान रहा। मुकेश बसेडिया वर्षों से दुर्गम पहाड़ों के आदिवासी क्षेत्रों पर वृद्धजनो व निराश्रित जनो की सेवा करते आ रहे है। वर्तमान मे कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत अफवाहें भयंकर रूप से फैली है जिनको गांव गांव जाकर दूर करना बहुत जरुरी है जब 100% वैक्सीनेशन कर हम कोरोना को हरा पायेगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

घर जाकर मास्क व सैनिटाइजर प्रदान किया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com