मनोरंजन। माधवन अपने बेटे को स्विमिंग की ट्रेनिंग दिलाने के लिए दुबई शिफ्ट हो गए है। एक्टर आर माधवन का स्पोट्र्स के लिए जुनून तो सभी को पता ही है। उन्होंने बॉक्सिंग पर बनी मूवी साला खड़ूस में लीड रोल भी किया था। अब माधवन बेटे वेदांत को ओलिंपिक चैंपियन (Olympic champion) बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। वेदांत को अच्छी फैसिलिटी और ट्रेनिंग दिलाने के लिए वे दुबई शिफ्ट हो गए हैं। 16 साल के वेदांत पहले से ही नेशनल स्विमिंग मेडलिस्ट हैं।
नेशनल चैंपयिनशपि में वेदांत ने जीते हैं 7 मेडल्स
वेदांत ने अक्टूबर में जूनयिर नेशनल एक्वाटकि चैंपयिनशपि में महाराष्ट्र के लिए टोटल 7 मेडल जीते थे। उन्होंने बेंगलुरु के बसवनगुडी एक्वाटिक सेंटर में आयोजति स्विमिंग चैंपियनशपि में 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे। वेदांत ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग , 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग और 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग रिले इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग इवेंट में उसने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था। इस पर फैंस समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आर माधवन को बधाई भी दी थी। इसके अलावा बेटे की अच्छी परवरिश के लिए भी माधवन की तारीफ की थी।