इटारसी। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षा 9 वीं से 12वीं तक की अर्ध वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 03 नवंबर 2025 से शुरू होंगी। हाईस्कूल (9वीं एवं 10वीं) 03 नवंबर 2025 से 11 नवंबर 2025 7 प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक, हायर सेकेण्डरी (11वीं एवं 12वीं) की परीक्षा 03 नवंबर 2025 से 13 नवंबर 2025 दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक रहेगी।
अर्ध वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. द्वारा जारी अंक योजना और शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार अक्टूबर 2025 तक के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किए गए हैं।
महत्वपूर्ण निर्देश तैयारी के लिए कक्षाएं
- विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के उपरांत अगले दिवस के परीक्षा विषय की तैयारी हेतु कक्षा का संचालन अनिवार्यत: सुनिश्चित किया जाएगा। जिनकी परीक्षा दोपहर बाद है, उन्हें दोपहर पूर्व तैयारी कराई जाएगी।
- परिणाम और पीटीएम : परीक्षा परिणाम 24 नवंबर 2025 तक विमर्श पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाना है। इससे पहले, 20 नवंबर 2025 को अभिभावक-शिक्षक मीटिंग आयोजित कर विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम से अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा और मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कराया जाएगा।
- मूल्यांकन : विषय शिक्षकों को उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर, विद्यार्थियों को उनकी त्रुटियां दर्शाते हुए, अवलोकन कराना सुनिश्चित करना होगा।
- प्रवेश समय : समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
- प्रायोगिक विषय : प्रायोगिक विषयों की परीक्षा और अन्य विषय जो समय सारणी में प्रदर्शित नहीं हैं, उनकी परीक्षाएं प्राचार्य अपने स्तर पर समय सारणी निर्धारित कर हाईस्कूल के लिए 03 नवंबर 2025 से 11 नवंबर 2025 के मध्य और हायर सेकेण्डरी के लिए 03 नवंबर 2025 से 13 नवंबर 2025 के मध्य आयोजित करेंगे।
दिव्यांग छात्रों हेतु विशेष प्रावधान दिव्यांग छात्रों को मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं हेतु लेखन वयन, विषय चयन, अतिरिक्त समय, परीक्षा शुल्क से छूट, कम्प्यूटर या टाइपराइटर सुविधाएं प्रदान करने का प्रावधान है। इन छात्रों को नैदानिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मूल्यांकन की सुविधा रहेगी।








