महेश नवमी : वृद्धाश्रम में फल वितरण

महेश नवमी : वृद्धाश्रम में फल वितरण

इटारसी। माहेश्वरी समाज ने आज महेश नवमी के अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा संचालित वृद्धाश्रम अपनाघर ( Apnaghar Old age home) में रहने वाले बुजुर्गों को फल वितरित किये और उनसे कुशलक्षेम पूछी।
इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष मेघराज राठी, सचिव मांगीलाल मालपानी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गांधी, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद बंग, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रितेश बिरला, कमल लखोटिया और महासभा के संयुक्त मंत्री मध्यांचल विजय राठी उपस्थित थे। समाज के सदस्यों द्वारा एबीएमएम रिलीफ फाउंडेशन में सहयोग हेतु राशि एकत्र कर भेजने का निर्णय भी किया।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!