इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) ने तवानगर (Tawanagar) में रानीपुर डेम (Ranipur Dam) के पास झाडिय़ों में छिपाकर रखा महुआ लहान और कुप्पियों में रखी अवैध शराब जब्त की है।आबकारी सब इंस्पेक्टर आरएस राठौर (Excise Sub Inspector RS Rathore)ने बताया कि कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Singh) के दिशा निर्देशन एवंं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लगातार शराब की खेप पकड़ी जा रही है।
इसी तारतम्य में औद्योगिक क्षेत्र सब इंस्पेक्टर आरएस राठौर के नेतृत्व में चारटेकरा केसला से मंगली प्रसाद के कब्जे से 7 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई। वहीं रानीपुर डेम के किनारे झाड़ी से 40 कुप्पों में 600 किलोग्राम महुआ लहान एवं 40 लीटर हाथ भटी शराब सहित भारी मात्रा में शराब बनाने के सामग्री बरामद हुई। महुआ लाहन का सैंपल लेकर मौके पर नष्ट कर प्रकरण विवेचना में लिया। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया।