पिपरिया। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में, जिला पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) पिपरिया मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में, थाना स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस टीम ने सुबह अंबेडकर वार्ड, कुचबंदिया मोहल्ला (इतवारा बाजार) में ताबड़तोड़ छापा मारा।
सुबह 7 बजे की कार्रवाई
थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया आदित्य सेन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज सुबह 7 बजे अचानक यह विशेष अभियान चलाया। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के पालन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने हेतु एक विशेष अभियान के अंतर्गत की गई।
भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त
- पुलिस की इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध महुआ लहान और कच्ची शराब बरामद की गई।
- 1100 किलोग्राम महुआ लाहान जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹55,000 है। महुआ लाहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
- 40 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹4,000 है।
आबकारी एक्ट के तहत 7 प्रकरण दर्ज
इस विशेष कार्रवाई के दौरान, पकड़ी गई कच्ची शराब को विधिवत जब्त कर लिया गया है, और संबंधित आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
टीम में थाना स्टेशन रोड प्रभारी आदित्य सेन के साथ उप-निरीक्षक भगवानदीन, प्रधान आरक्षक साजिद अली, रवीश बोहरे, नंदकिशोर, आरक्षक चालक राधेश्याम, अजय चौहान, आर. प्रभाकर चौधरी, रोहित ठाकुर, राहुल इंदुलकर, इशिका दुबे, और वंदना उइके शामिल थे।








