– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समारोह में होंगे शामिल
इटारसी। भारतीय कविता के पुरोधा पंडित माखन लाल चतुर्वेदी (Pandit Makhan Lal Chaturvedi) की जयंती 4 अप्रैल को समारोहपूर्वक माखननगर (Makhannagar) का गौरव दिवस मनाया जाएगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के मुख्य आतिथ्य में होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री माखन नगर के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में माखननगर के गौरव दिवस की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माखननगर के सुनियोजित विकास का संकल्प पत्र बनाया जाए। इसके लिए सभी सामाजिक संगठनों, शिक्षकों, प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित कर सुझाव भी आमंत्रित किए जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने समारोह के आयोजन की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।