इटारसी। मांझी समाज ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के नाम एक ज्ञापन एसडीएम (SDM) के मार्फत सौंपा है। ज्ञापन में पांच सूत्री मांगें शामिल हैं।
ज्ञापन में बताया गया है कि मांझी समाज के मुख्य धंधे तालाब एवं मछली पालन पर धन-बलशाली लोगों का कब्जा है। इन्हें हटाकर समाज के लोगों को दिया जाये, प्रदेश सरकार में 2-3 फरवरी से फर्जी मछुआरों को प्रशिक्षिण दिया जाना है, उस पर रोक लगाकर मांझी समाज के लोगों को प्रशिक्षण दिलाया जाये, मांझी समाज अनुसूचित जनजाति आरक्षण की मांग लंबे समय से कर रहा है वह आज तक नहीं मिल पाया है, जबकि मांझी समाज के लोग 90 प्रतिशत भाजपा समर्पित हैं। भाजपा सरकार बने 3 वर्ष उपरान्त भी मछुआ कल्याण बोर्ड का गठन अभी तक नहीं हुआ। इसे शीघ्र गठन करने की कृपा करें एवं होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिये हमारे समाज के वरिष्ठ किसी भी नेता को बोर्ड में लिया जाये।
इस अवसर पर कैलाश रैकवार (Kailash Raikwar), दुर्गा प्रसाद रैकवार(Durga Prasad Raikwar), ईश्वर दास रैकवार(Ishwar Das Rakwar), हरिओम रैकवार(Hariom Raikwar), राजेश रैकवार(Rajesh Raikwar), प्रदीप रैकवार(Pradeep Raikwar), कन्हैया लाल रैकवार (Kanhaiya Lal Raikwar), मोहन रैकवार(Mohan Raikwar), शशि रैकवार (Shashi Raikwar), रोहित रैकवार (Rohit Raikwar), अशोक ट्रेलर (Ashok Trailer), प्रकाश केवट (Prakash Kewat), भागीरथ रैकवार (Bhagirath Raikwar) उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मांझी समाज ने सीएम के नाम दिया पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com