नर्मदापुरम। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सीनियर वर्ग में तीसरा मैच नर्मदापुरम और बैतूल के बीच शुरू हुआ। मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग सीनियर वर्ग अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मैच में नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
बैतूल पहले बल्लेबाजी करते हुए 254/10 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के मनोज दाहिकार 105 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि आलोक गोस्वामी ने 53 रनों का योगदान दिया। नर्मदापुरम के गौरव दशोरे ने 19 ओवर्स में 72 रन देकर पांच विकेट और अनुराग मालवी ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके।
जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक नर्मदापुरम ने 48 रन तीन विकेट खोकर बनाए हैं। मैच में अंपायर की भूमिका हरीश हनोतिया, गजेन्द्र सलोकी एवं स्कोरर की भूमिका मनोहर बिलथरिया ने निभाई।