रविवार को होगा कई रोगों का निदान, एक ही स्थान पर

Post by: Manju Thakur

बीएमडी मशीन से, हड्डियों में कैल्शियम के घनत्व की निःशुल्क जांच

इटारसी। 8 मई, रविवार को सुबह 9.30 से सायं 3.30 तक 6 विशेषज्ञ चिकित्सक, तरुण अग्रवाल मंडल द्वारा विगत 18 वर्षों से संचालित व 3 लाख सफल ओपीडी कर चुकी श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी द्वारा अग्रवाल भवन में आयोजित, स्व.रामलाल अग्रवाल लालाजी स्मृति निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में शहर व जिले के रोगियों का निःशुल्क परीक्षण करेंगे,उपलब्ध दवाएं निःशुल्क दी जाएंगी।
शहर के इतिहास में पहली बार गंभीर हड्डी रोगों से ग्रस्त मरीजों की सिर्फ डॉ. द्वारा अनुशंसित करने पर बीएमडी मशीन से, हड्डियों में कैल्शियम के घनत्व की निःशुल्क जांच, फिजियोथेरपिस्ट द्वारा आवश्यक व्यायाम की निःशुल्क सलाह व मार्गदर्शन, नेत्र रोगियों का निःशुल्क मशीन द्वारा परीक्षण कर उनको चश्मे के नम्बर दिए जाएंगे व ब्लड शुगर की भी निःशुल्क जांच की जाएगी। शहर की एक लेब द्वारा सभी तरह के पैथॉलाजी टेस्ट भी 40 प्रतिशत डिस्काउंट पर किये जाएंगे।
उक्ताशय की जानकारी आज हुई एक प्रेस वार्ता में फ्री डिस्पेंसरी प्रभारी डॉ. पी डी अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन चंद्रकांत अग्रवाल, मंडल सचिव राजेन्द्र अग्रवाल भौंरा वाले, उपाध्यक्ष दीपक जी डी अग्रवाल, शिविर समिति के वरिष्ठ सदस्य, मंडल प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन संजय अग्रवाल शिल्पी, शिविर समिति सदस्य व प्रभारी रवि अग्रवाल, मनीष रामजीलाल, मंडल कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत अग्रवाल ने दी। शिविर में मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा व एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी होंगे।
शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ उमंग अग्रवाल, शिशु व नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक अग्रवाल, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम गोयल अग्रवाल, ह्रदय रोग व थायराइड रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ पाठक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश चौधरी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ मनन अग्रवाल अपनी सेवाएं देंगे। समिति सदस्यों विवेक अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल,अखिलेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विजय मंगतराम अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल व बहू रानी मंडल ने सभी से इस मेगा शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!