इटारसी। बीते चौबीस घंटे से जिले में बेमौसम बारिश (Unseasonal rain) का दौर है। सोमवार की रात में भी जमकर बारिश हुई। जिले में सबसे अधिक वर्षा पचमढ़ी (Pachmarhi) में और सबसे कम सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में दर्ज की गई है। वर्षा का यह दौर अगले चौबीस घंटे में कमजोर होगा।
मौसम विभाग (weather department) से मिली जानकारी के अनुसार जिले की नर्मदापुरम तहसील में 17.0 मिमी, सिवनी मालवा 0.5 मिमी, इटारसी 12.8 मिमी, माखन नगर 8.0 मिमी, सोहागपुर 22.2 मिमी, पिपरिया 11.8 मिमी, बनखेड़ी 18.8 मिमी, पचमढ़ी 23.2 मिमी और डोलरिया में 12.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
मध्यप्रदेश में कई जिलों में वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार वर्षा मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में हो रही है। बीते दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश का दौर चल रहा है। जिले के बैतूल में 40.6 मिमी, सिवनी 34.6, छिंदवाड़ा 34.2, पचमढ़ी 23.2, नर्मदापुरम 17.0, नरसिंहपुर 9.0, खरगोन 8.4, भोपाल 7.4, जबलपुर 7.2, मण्डला 7.2, खंडवा 5.0, उमरिया 3.8, ग्वालियर 3.3, उज्जैन 3.0, दमोह 3.0, रायसेन 2.6, इंदौर 1.6, सागर 1.6, धार 1.2, नौगांव 1.0 और मलांजखंड में 0.2 वर्षा दर्ज की गई है।