इटारसी। मध्यप्रदेश में मौसम के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। जहां प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है तो बारिश से पारा उतार पर आ गया, तो कई जगह सूरज की तीखी धूप चुभने लगी है। पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज किया गया।
वर्षा/अधिकतम तापमान
बारिश की बात करें तो पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में सामान्य से 2.1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान अधिक दर्ज किया। भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस तक काफी अधिक तापमान रहा। सागर संभाग के जिलों में सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक तापमान रहा।
न्यूनतम तापमान
न्यूनतम तापमान भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा संभागों के जिलों में कल की तुलना में 2.6 से 3.4 डिग्री तक काफी बढ़े। जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक रहे। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से 3.7 से 5 डिग्री तक काफी अधिक रहे। नर्मदापुरम के जिलों में सामान्य से 5.1 डिग्री विशेष रूप से अधिक रहे।
वर्षा की स्थिति
अगले चौबीस घंटे में वर्षा की स्थिति पर नजर डाली जाए तो विदिशा, रायसेन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, मैहर के जिलों में कहीं कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।