इटारसी। श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में इस वर्ष श्री शतचंडी महायज्ञ का स्वर्ण जयंती वर्ष है। विगत 49 वर्ष से यहां श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। इस वर्ष 5 फरवरी से स्वर्ण जयंती वर्ष में होने वाले कार्यक्रम में पहली बार श्री देवी भागवत कथा का आयोजन होगा।
मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने बताया कि श्री देवी भागवत कथा 5 फरवरी, बुधवार को दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगी। व्यास पीठ पर नर्मदापुरम के निवासी पं. सोमनाथ मिश्रा बैठेंगे। 6 फरवरी, गुरुवार को प्रात: 9 बजे से माता महाकाली दरबार गुरुनानक दाल मिल के पास, गांधी नगर से श्री शतचंडी महायज्ञ की शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर होते हुए श्री बालाजी मंदिर चौराहे से आजाद पंजा चौराह होते हुए श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर पहुंचेगी।
मंदिर में प्रतिदिन प्रात: 8 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 से सायंकाल 5 बजे तक यज्ञ चलेगा। यज्ञ के मुख्य यजमान कालीदास भावसार रहेंगे। मंदिर परिसर में पीछे मैदान में मेला लगेगा। 12 फरवरी को भंडारा होगा और हजारों लोगों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर यज्ञ, कथा और समस्त धार्मिक कार्यों में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।