इटारसी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के बिलासपुर मंडल (Bilaspur Division) के अंतर्गत अनुपपुर स्टेशन (Anuppur Station) में तीसरी लाइन जोडऩे के लिए प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
08 से 16 जनवरी 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (Narmada Express), 09 से 17 जनवरी 2024 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 10 जनवरी 2024 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस (Santragachi Express), 11 जनवरी 2024 को संत्रागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसी तरह से 07 से 16 जनवरी 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस तथा 09 से 18 जनवरी 2024 तक भोपाल (Bhopal) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 13 जनवरी 2024 को उदयपुर (Udaipur) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस तथा 14 जनवरी 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13 जनवरी 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस, 16 जनवरी 2024 को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस, 14 जनवरी 2024 को दुर्ग (Durg) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 15 जनवरी 2024 को अजमेर (Ajmer) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।