बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी

बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी

इटारसी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के बिलासपुर मंडल (Bilaspur Division) के अंतर्गत अनुपपुर स्टेशन (Anuppur Station) में तीसरी लाइन जोडऩे के लिए प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

08 से 16 जनवरी 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (Narmada Express), 09 से 17 जनवरी 2024 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 10 जनवरी 2024 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस (Santragachi Express), 11 जनवरी 2024 को संत्रागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इसी तरह से 07 से 16 जनवरी 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस तथा 09 से 18 जनवरी 2024 तक भोपाल (Bhopal) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 13 जनवरी 2024 को उदयपुर (Udaipur) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस तथा 14 जनवरी 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13 जनवरी 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस, 16 जनवरी 2024 को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस, 14 जनवरी 2024 को दुर्ग (Durg) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 15 जनवरी 2024 को अजमेर (Ajmer) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!