छात्रों को कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग एवं कोडिंग प्रशिक्षण के लिए लगी प्राचार्यों की कार्यशाला

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय इटारसी (Itarsi) में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (Computer Programming) व कोडिंग (Coding) प्रशिक्षण हेतु ब्लॉक केसला (Block Kesla) के प्राचार्य व नोडल अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया।

एसडीएम टी. प्रतीक राव (SDM T. Pratik Rao) ने ब्लॉक में नावाचार के रूप में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व कोडिंग प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया। प्राइवेट संस्था कोडिंग योगी के समन्वय में प्राचार्य व नोडल अधिकारियों की कार्यशाला में वर्तमान व भविष्य में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व कोडिंग की अहमियत व रोजगार संबंधी संभावनाओं के बारे बताया।

प्राचार्यों को उनके विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग व कोडिंग प्रशिक्षण में सम्मिलित होने हेतु कहा गया। कार्यशाला में एसडीएम, टी. प्रतीक राव, ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य (Mrs. Asha Maurya), तहसीलदार इटारसी श्रीमती सुनीता सहानी (Mrs. Sunita Sahani), ब्लॉक केसला के 35 शासकीय व अशासकीय स्कूल के प्राचार्य व नोडल अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!