शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

पति की दीर्घायु के लिए कल सुहागिनें रखेंगी करवा चौथ का कठिन व्रत

इटारसी। कार्तिक मास की चतुर्थ तिथि को सुहागिनेंं अपने पति की दीर्घायु और स्वस्थ और खुशहाल परिवार की कामना को लेकर कल 1 नवंबर बुधवार को करवा चौथ (Karva Chauth) का कठिन व्रत निर्जला रहकर रखेंगी, वहीं शाम ढलने के बाद चंद्र देव की पूजा अर्चना के साथ छलनी में से पति की पूजा दर्शन करेंगी। बाजार में पूजन सामग्री बिकने के लिए आ गयी है और खरीदारी भी प्रारंभ हो गयी है।

कार्तिक मास की चतुर्थ तिथि को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बुधवार को कल सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखकर कठिन उपवास करेंगी। इससे पूर्व मुख्य बाजार क्षेत्र में परिवार के साथ महिलाओं को करवा एवं पूजन किया अन्य सामग्री को खरीदते देखा गया। इस दौरान बाजार क्षेत्र में काफी भीड़ भाड़ देखी गई। करवा चौथ का पूजन सामग्री का बाजार दो दिन पूर्व से ही लगा हुआ है, जहां सोमवार की शाम भी परिवार के साथ महिलाओं की भीड़ देखी गई है। करवा चौथ तिथि को शाम ढलने के बाद महिलाएं चंद्रदेव के आकाश में विशेष पूजा दर्शन के साथ दर्शन करेंगी और अपने पति के द्वारा जल पीकर व्रत का समापन करेंगी।

ज्योतिष आचार्य पंडित विकास शर्मा (Astrology Acharya Pandit Vikas Sharma) ने बताया कि करवा चौथ तिथि को सुहागिन महिलाओं के द्वारा यह कठिनतम व्रत रखा जाता है जिसमें दिनभर निर्जला रहकर महिलाएं इस व्रत को इतने नियम के साथ रखती हैं और पति की दीर्घायु सुख समृद्धि स्वस्थ एवं परिवार की खुशहाली की कामना के साथ उपवास रखकर शाम ढलने के बाद चंद्र देव की विशेष पूजा अर्चना के साथ अपने पति की भी पूजा करेंगे और आशीर्वाद लेंगी।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!