राष्ट्रीय बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता में बालिका एवं बालक वर्ग में खेले गये मैच

Post by: Rohit Nage

Matches played in girls and boys category in National Badminton and Chess Competition

नर्मदापुरम। जिला प्रशासन एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग नर्मदापुरम संभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय बैडमिंटन एवं शतरंज खेल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में बालिका वर्ग के 17 व 19 वर्ष के सभी मैच पंडित रामलाल शर्मा महा विद्यालय में प्रात: 08: 00 बजे से प्रारंभ किए गये। राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के अंडर-17 में दादर नगर हवेल बनाम आसाम के बीच मैंच खेला गया, जिसमें असम विजेता रही।

इसी तरह अंडर 17 में ही जम्मू कश्मीर और उत्तराखण्ड के बीच मैच हुआ, जिसमें जम्मू कश्मीर विजेता रही। आन्ध्रप्रदेश और कर्नाटक के मैच में आन्ध्रप्रदेश विजेता रही। झारखण्ड और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ विजेता रही, केवीएस और तमिलनाडु में तमिलनाडु विजेता रही, महाराष्ट्र और पंजाब में महाराष्ट्र विजेता रही, नवोदय और आन्ध्रप्रदेश में नवोदय विजेता, राजस्थान और सीएफआईएस में राजस्थान विजेता, त्रिपुरा और चंडीगढ़ के मैच में चंडीगढ़ विजेता रही, पांडुचेरी और मणिपुर के मैच में पांडुचेरी विजेता, हिमाचल और उत्तरप्रदेश के बीच मैच में उत्तरप्रदेश विजेता एवं वेस्ट बंगाल और आईपीएस में बेस्ट बंगाल विजेता रही।

इसी प्रकार बालिका वर्ग अन्डर-19 के मैचों में केव्हीएस और मेघालय के बीच मैच हुआ जिसमें केव्हीएस विजेता रही एवं विद्याभारती और सीबीएसई के मैच में सीबीएसई 2-0 से विजेता रही। बालक वर्ग अन्डर-19 में खेले गये मैचों में सीबीएसई और उत्तरप्रदेश के बीच मैच हुआ जिसमें सीबीएसई 2-0 से विजेता, दिल्ली और विद्याभारती के बीच मैच में दिल्ली विजेता रही एवं आईपीएस और उड़ीसा के बीच मैच में आईपीएस विजेता रही।

error: Content is protected !!