नर्मदापुरम। उड़ती धूल को कंट्रोल करने आज नगरपालिका की स्वच्छता टीम ने वीआइपी सडक़ पर झाडू लगाकर धूल हटाई है, जिससे नागरिकों ने राहत की महसूस की। स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर समूची वीआईपी सडक़ को स्वच्छता की टीम ने लगातार 4 घंटे झाड़ू लगाकर साफ किया है, इससे नागरिकों को राहत महसूस हो रही है।
स्वच्छता इंस्पेक्टर श्री तिवारी ने बताया कि बारिश के पानी के साथ बहकर आई मिट्टी ने धूल का रूप ले लिया है। सडक़ से गुजरते हुए वाहनों के साथ हवा के बेग से धूल के रूप में उडऩे लगती है, जिससे नागरिकों को परेशानी होती है। बारिश होने से वीआईपी सडक़ की सफाई की गई, यह कार्य जारी रहेगा।