- विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने नागरिकों के साथ रोपे पौधे
इटारसी। नगरपालिका वार्ड द्वारा क्रमांक 20 में एक मॉडल उपवन बनाया जा रहा है। उपवन का नाम स्वामी विवेकानंद उपवन रखा है। आज इस उपवन में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों के साथ 28 पौधों का रोपण किया है।
इस उपवन में खास बात यह है कि लगाए गए सभी पौधे औषधीय प्रकृति के हैं और नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने स्वयं इस उपवन की देखरेख करने की जिम्मेदारी ली है। इस कार्यक्रम में जिला भाजपा महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, भाजपा इटारसी मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, महामंत्री शैलेंद्र दुबे, पार्क के लिए जमीन पाने के लिए कानूनी लडाई लडने वाले वकील प्रशांत चौरे, विचित्र सिंह, सतीश मालवीय, अनिल झा, कृष्ण कुमार चौरे, जगत सिंह, संदीप सोनकर, प्रशांत राजपूत, राजा चौरे, सतविंदर सिंह, कुलदीप रघुवंशी, संजय युवने, ऋषभ चौहान, संदीप मालवीय, निधि पंकज चौरे, पूर्व पार्षद संगीता मालवीय, चेतना पटेल, ज्योति चौरे, आरती, पूनम क्षमा, मीना, संध्या, रिंकी चौरे, रिंकी बड़कुर आदि ने मिलकर पौधा रोपण किया।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि आज इस उपवन में 9 जामुन, 11 पौधे अशोक, 2 नीम, 2 करंजी, 4 हर्रा के पौधे लगाए हैं। श्री चौरे ने कहा कि एक वर्ष तक वे और भाजपा नेता आशीष मालवीय इस उपवन की देखरेख करेंगे। उनका कहना है कि जब तक सभी पौधे 6 फीट ऊंचाई से ज्यादा के हो जाएंगे। इसके बाद ही इस पार्क में बच्चों के मनोरंजन व खेलने के लिए झूले व अन्य चीजें लगाएंगे और बैठने के लिए बैंचें भी लगाई जाएंगी।