इटारसी। मेहरा समाज महासंघ (Mehra Samaj Federation) का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम मेहरा संसद (Mehra Parliament) का आयोजन कल रविवार 16 अक्टूबर 2022 को कविवर भवानी प्रसाद मिश्र संस्कृति भवन (ऑडिटोरिम) (Poet Bhavani Prasad Mishra Sanskriti Bhavan (Auditorim)) में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है।
मेहरा समाज महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ. श्रीराम निवारिया और तहसील इटारसी अध्यक्ष कमलकांत बडग़ोती ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA and former Speaker of the Assembly Dr. Sitasaran Sharma) रहेंगे। अध्यक्षता मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके मेहरा करेंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले मौजूद रहेंगी।
मेहरा संसद में मेहरा समाज के वर्ग मेहर गढ़वाल, डेहरिया, पठारिया, झारिया, शाहपुरिया और नुन्हारिया वर्ग के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं जो सभी एकजुटता से समाज को आगे ले जाने के लिए मंथन करेंगे तथा एक नीति का निर्धारण किया जाएगा।