इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) के ऑफिस हबीबगंज (Habibganj) रानी कमलापति (Rani Kamalapati) में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) की मूर्ति अनावरण को लेकर आज रेल राज्य मंत्री व कोयला मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे (Minister of State for Railways and Coal Rao Saheb Patil Danve) से उनके आवास पर मुलाक़ात की।
इस दौरान जोनल /मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार जेफ, ज़ोनल सचिव पुरुषोतम आठिया, मंडल अतिरिक्त सचिव हितेश डोंगरे, टीआरएस/ टीआरडी शाखा उपाध्यक्ष संजय मीना मौजूद रहे। रेल राज्य मंत्री ने भोपाल (Bhopal) आने का निमंत्रण स्वीकार किया।