इटारसी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) के पिता नंदकुमार बघेल ( Nandkumar Baghel)की ब्राह्मणों पर की अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में आज सर्व ब्राह्मण समाज ने उनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है। इससे पूर्व समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha) के नेतृत्व में दूसरी लाइन स्थित भगवान परशुराम भवन (Lord Parshuram Bhavan) से एक रैली निकाली। यह रैली एमजी मार्ग से होकर जयस्तंभ चौक (Jaystambh Chowk, Itarsi) पर पहुंची।
यहां सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने नंदकुमार बघेल के पिता की इस टिप्पणी पर अपनी नाराजी जतायी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। जयस्तंभ चौक से सभी सिटी थाना पहुंचे और नंदकुमार बघेल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग लेकर टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan) को एक ज्ञापन सौंपा। यहां से सभी बाइक के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय पहुंचकर एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी (SDO Revenue MS Raghuvanshi) को ज्ञापन सौंपा।