मूंग तुलाई एवं बिजली समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

बनखेड़ी। भारतीय किसान यूनियन अखंड के द्वारा राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार वंदना सिंह को मूंग खरीदी एवं बिजली की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी पोर्टल बंद हो जाने के कारण अवरोध उत्पन्न हुआ है। जिन किसानों की मूंग खरीदी हुई है, तत्काल उनके बिल बनाए जावे, पोर्टल बंद होने एवं सर्वर डाउन की स्थिति में ऑफलाइन खरीदी एवं बिलिंग का कार्य किया जाए,, जिससे किसानों को असुविधा ना हो, जिन किसानों की मूंग तुलाई हुई है, उन्हें भुगतान तत्काल प्रदान किया जावे,
वर्षा के कारण मूंग में नमी हो रही है, नमी के मापदंड को बढ़ाया जाए, किसानों की जो नियंत्रण में है अपनी उपज को अच्छे से अच्छे साफ करके केंद्र आता है उसकी खरीदी कि जाए , पिपरिया क्षेत्र में जो गेहूं गवन हुआ है, उसकी जांच कराएं एवं जिसका गेहूं का पेमेंट रुका है उसे तत्काल भुगतान किया जावे, बिजली विभाग की दोषपूर्ण कार्यवाही को तत्काल रोका जावे, निम्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में गेंदी लाल पटेल, धनसिंह पटेल, भारतीय किसान शिवम पटेल, राजेश पटेल, सचिन शर्मा, प्रदीप पटेल, रामसीग पटेल, रामस्वरूप पटेल सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!