इटारसी। मंडी टैक्स (Mandi Tax) यथावत रखने की मांग लेकर ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन एवं न्यू ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन (Grain Merchant Association and New Grain Merchant Association) के सदस्यों ने आज दो घंटे काम बंद रखा
संगठन के सदस्यों ने दो घंटे के सांकेतिक बंद के बाद सचिव उमेश बसेड़िया शर्मा (Secretary Umesh Basedia Sharma) को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) एवं कृषि मंत्री कमल पटेल की ओर अग्रेषित था जिसमें मंडी टैक्स यथावत 70 पैसे रखने की मांग की गई है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मंडी टैक्स यथावत रखने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com