गांधी मैदान की घास हटवाने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

गांधी मैदान की घास हटवाने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

इटारसी। उपभोक्ता संरक्षण मंच (Consumer protection forum) के सदस्यों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle, CMO Itarsi) को ज्ञापन सौंपकर गांधी स्टेडियम (Gandhi stadium) के खेल मैदान की घास को हटवाने की मांग रखी। मंच के कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन सोलंकी (Executive Chairman of the forum Brijmohan Solanki) ने बताया कि चर्चा के दौरान सदस्यों ने सीएमओ (CMO) को बताया कि वर्षा कॉल के दौरान गांधी स्टेडियम के खेल मैदान में हरी घास उग आई है जिससे हॉकी(Hockey), फुटबॉल(Football) एवं क्रिकेट खिलाडिय़ों(Cricket players) को खेलने में परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, प्रात: काल खेल मैदान में दौड़ लगाने वालों को भी परेशानी हो रही है।

वर्षा काल भी समाप्त हो गया है, इन परिस्थितियों में खेल मैदान से हरी घास हटेगी तो सभी को भारी राहत मिल सकती है। सीएमओ पटले ने कहा कि वे इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराएंगी। मंच के सदस्यों ने नगर पालिका को खेल मैदान की सुरक्षा के लिए, फ्रेन्ड्स स्कूल तरफ़ की नई दीवार बनवाने पर उन्हें साधुवाद दिया। इस अवसर पर जीपी दीक्षित(GP Dixit), राजकुमार दुबे(Rajkumar dubay), बृजमोहन सोलंकी(Brajmohan solanki), राजेश व्यास (Rajesh Vyas), पंकज पटेल(Pankaj patel) अखलेश दुबे(Akhilesh dubay) उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!