रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

कुबरेश्वर धाम में सुंदरकांड पाठ करके दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

  • पं. प्रदीप मिश्रा के मंच से दी धार्मिक प्रस्तुति, पौधे भेंट किए

इटारसी। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर सीहोर जिले (Sehore District) में स्थित कुबरेश्वर शिव धाम (Kubreshwar Shiv Dham) में मां के बेटे जागरण समिति (Mother’s Son Jagran Committee) के कलाकारों ने मंच से अपनी प्रस्तुति दी। गुरूपूर्णिमा पर विशेष रूप से यहां श्री रामचरित मानस (Shri Ramcharit Manas) एवं सुंदरकांड पाठ (Sunderkand Path) का आयोजन किया गया था।

मां के बेटे जागरण समिति के संचालक आलोक शुक्ला (Alok Shukla) एवं साथी कलाकारों ने अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पं. प्रदीप मिश्रा (Pt. Pradeep Mishra) के मंच से हजारों श्रद्धालुओं को धार्मिक भजन एवं सुंदरकांड का श्रवण कराया। इस अवसर पर शुक्ला ने पं. मिश्रा को पौधे भेंट कर मंच से ही हर श्रद्धालु को संकल्प दिलाया कि वे वर्षा काल में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा अवश्य लगाएंगे। कुबरेश्वर धाम में आयोजित समारोह में पं. मिश्रा ने कहा कि दिव्यांग भजन गायक आलोक शुक्ला उस दौर से कार्यक्रम कर रहे हैं, जब क्षेत्र में देवी जागरण को पहचान नहीं मिली थी, इसके बाद उन्होंने अपनी टीम बनाकर मप्र ही नहीं देश के कई राज्यों में धार्मिक अलख जगाने का काम किया है।

उनके प्रयासों की हम सराहना करते हैं, साथ ही सभी लोगों से अपील की है कि भगवान शिव के नाम पर ही एक पौधा अपने आसपास अवश्य रोपण करें। शुक्ला के साथ मां के बेटे जागरण समिति की गायिका वीणा राजपूत, महेन्द्र कनक, अनिरूद्ध सोनी, अनुज मालवीय, प्रीत वर्मा, दीपक कतिया, कुणाल पटैल, सुमित शुक्ला समेत अन्य गायक शामिल रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News