इटारसी। शासकीय एमजीएम महाविद्यालय इटारसी में थाना इटारसी के सौजन्य से ‘मैं हूँ अभिमन्यु अभियान’ के अंतगर्त शॅार्ट फिल्म दिखाई। थाना इटारसी से एएसआई रीना खरे, प्रधान आरक्षक बबिता, आरक्षक राजेश पावर, आरक्षक राहुल, प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता, डॉ.अर्चना शर्मा, डॉ.सुसन मनोहर मंचासीन रहीं। शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस अभियान की सार्थकता इस बात में है कि फिल्म के माध्यम से जो बताया जा रहा है, उसको आत्मसात करें।
अभिमन्यु का प्रसंग महाभारत का है जिसमें अभिमन्यु ने अपनी मां के गर्भ में ही चक्रभेदन की शिक्षा प्राप्त कर ली थी लेकिन चक्रभेदन से बाहर की विद्या को नहीं सीख पाया था, इसी कारण अभिमन्यु की कुरूक्षेत्र में मृत्यु हुई। मैं हूँ अभिमन्यु अभियान का भी यही उद्देश्य है कि बच्चियां छेड़छाड़ से कैसे बच सकती हैं, उन्हें क्या करना चाहिए? क्या नहीं करना चाहिए, किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसकी सीख देना हैं। प्रधान आरक्षक बबिता ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
फिल्म के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि छात्राओं के साथ कोई असमाजिक गतिविध होती है, या छेडख़ानी होती है उनके साथ तो समय रहते शिकायत करनी चाहिए। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा 1090 टोल फ्री नंबर दिया गया है, जिस पर शिकायत की जा सकती है समय तरह रहते हुए चुप्पी तोडऩा चाहिए। आत्मबोध होना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ.संतोष कुमार, डॉ.मनीष कुमार, डॉ.दिनेश कुमार, डॉ.श्रुति, मीरा यादव, सहित प्राध्यापक एवं एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेट एवं स्वयं सेवक उपस्थित रहे।