इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Old Age Day) के अवसर पर शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College, Itarsi) की टीम ने प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme) के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार (Dr. Santosh Kumar Ahirwar) के नेतृत्व में वृद्धाश्रम में वृद्धों का सम्मान किया।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने वृद्धाश्रम में सभी वृद्धजनों को फल, मिठाई, नमकीन, बिस्किट, प्रदान किये। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से वृद्धजनों की सेवा में हर संभव मदद देने की बात प्राचार्य ने कही। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिवार राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से वृद्ध जनों की हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है।
यदि वृद्ध जनों को दवाइयां की आवश्यकता पड़ती है, महाविद्यालय परिवार दवाई उपलब्ध कराने में हर संभव मदद करने का प्रयास करेगा। इस मौके पर प्राध्यापकों में डॉ रश्मि तिवारी, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. सुनीता कुजूर, डॉ. संतोष कुमार अहिरवार, श्रीमती मीरा यादव आदि प्राध्यापक और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने फल वितरण करने में मदद की।