मंत्री ने किया डोलरिया और बघवाड़ा में किया स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन

मंत्री ने किया डोलरिया और बघवाड़ा में किया स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्वास्थ्य मंत्री ने आज डॉ. प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Chaudhary) ने आज डोलरिया (Dolariya), बघवाड़ा (Baghwara) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन किया। सरस्वती पूजन, कन्या पूजन के बाद डोलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील किया। यहां 30 बिस्तर वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा।

ग्राम बघवाडा में प्राथमक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया। यहां विधायक प्रेम शंकर वर्मा (Prem Shankar Verma) के प्रयासों से स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात मिली है। कार्यक्रम में मंत्री एवं विधायक ने 3 महिलाओं को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) वितरण किए। स्वास्थ मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किए। विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का आभार व्यक्त किया।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजय पाल सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन चौधरी, नगर पालिका सिवनी मालवा के अध्यक्ष रितेश जेन, ऋषिकांत पटवा, संतोष पारिख, अशोक साहू, दिनेश मेहतो, शंभू सिंह भाटी, डॉ विशाल सिंह बघेल, जनपद नर्मदापुरम अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, रामकिशोर साध, रोहित यादव, यश पवार आदि कार्यकर्ता, सीएमएचओ दिनेश देहलवार एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!